रोजगार मेला से 71000 युवाओं को मिली नौकरी,13 अप्रैल को पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र
केंद्र सरकार के पीएम रोजगार मेला योजना से नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र देंगे. इस दौरान लगभग 71,000 नव नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.वही बता दें कि रोजगार मेला के सफल प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित भी करेंगे.इससे पहले जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला अभियान के तहत करीब 71,000 नव-नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन नियुक्ति पत्रों को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वितरित किया गया था.देश भर से चुने गए नए युवाओं को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम जैसे विभिन्न पदों/पदों पर काम करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई / सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीए, एमटीएस जैसे पदों पर नौकरी मिलेगी.