मानहानि मामले में राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें!सुल्तानपुर कोर्ट में आज होगी सुनवाई

 मानहानि मामले में राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें!सुल्तानपुर कोर्ट में आज होगी सुनवाई
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में चल रहे मानहानि के मुकदमे में आज सुनवाई होगी। मामला सुल्तानपुर कोर्ट के एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है। पिछली सुनवाई पांच सितंबर को हुई थी। माना जा रहा है कि आज कोर्ट इस मामले में बड़ा फैसला सुना सकता है। पिछली तारीख पर वादी को अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया था। साक्ष्य प्रस्तुत होने के बाद मामले में फैसला सुनाया जा सकता है। कोर्ट में लंबे समय से चल रहे मामले में जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है।पांच सितंबर से पहले 26 जुलाई को राहुल गांधी ने सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। बता दें कि यह पूरा मामला साल 2018 में हुए कर्नाटक चुनाव के दौरान का है। जहां राहुल गाँधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी। इससे आहत होकर अगस्त 2018 में जिले के भाजपा नेता व पूर्व कॉपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 20 फरवरी 2024 में कोर्ट में राहुल गाँधी ने सरेंडर किया था। जहाँ उन्हें 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी। 12 अगस्त को साक्ष्य के आधार पर इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन MP MLA कोर्ट के जज के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई नही हो सकी थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post