यहां के नौजवानों को यहीं नौकरी दिलाना ये मोदी का वादा है,जम्मू-कश्मीर में गरजे पीएम मोदी

 यहां के नौजवानों को यहीं नौकरी दिलाना ये मोदी का वादा है,जम्मू-कश्मीर में गरजे पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

आज पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को टेरर से आजाद कराना। साजिश करने वालों को हराना, यहां के नौजवानों को यहीं नौकरी का अवसर दिलाना ये मोदी का वादा है। हमारी एक और पीढ़ी-नस्ल को इन तीन खानदानों के हाथों में तबाह नहीं होने दूंगा। यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी इमानदारी से जुटा हूं। देखिए पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं, बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं बल्कि पेन-किताब और लैपटॉप हैं। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती। आज यहां नए स्कूल-कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी बनने की खबरें आ रही हैं। मैं चाहता हूं कि हमारे बच्चे पढ़ें लिखें आगे बढ़ें और यहीं पर उनके लिए मौके मिले।पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 सालों में यहां करीब 50 हजार ऐसे बच्चे जिनका स्कूल छूट गया था उनका कोई कसूर नहीं था। मोदी ने इन बच्चों का फिर से स्कूल में दाखिला कराया। यहां 15 हजार स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गईं जिसमें 1.5 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। 250 से ज्यादा स्कूलों को पीएमश्री स्कूलों में बदला जा रहा है।

1000393060

कई नए स्कूल कॉलेज बन रहे हैं। मेडिकल और नर्सिंग में सैकड़ों सीटें जोड़ी गई हैं। मेरे जम्मू कश्मीर का नौजवान मोदी सरकार में मजबूत हो रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि यहां के तीन खानदानों ने जम्हूरियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है। 80 के दशक में ये जम्मू-कश्मीर के सियासत को अपनी जागीर समझते थे। अपने खानदान के अलावा किसी को आगे ही नहीं देना चाहते थे। इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे। ऐसे लोग जो इनके खानदानी निजामी को चैलेंज करेंगे। इनकी इस खुदगर्जी का नतीजा हुआ कि नौजवानों में जम्हूरियत से भरोसा उठने लगा। याद करिए कि किन हालातों में चुनाव होते थे। शाम के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाते थे। कांग्रेस, एनसी और पीडीपी आपके हक को छीनकर खुश रहते थे। पहले से अब कितना कुछ बदल गया है। देर रात तक प्रचार हो रहा है। युवाओं में भरोसा जागा है कि उनका वोट ही सही बदलाव ला सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post