आज से शुरू हुई नई Apple सीरीज की बिक्री,iPhone 16 खरीदने के लिए लोगों में दिख रहा है क्रेज

 आज से शुरू हुई नई Apple सीरीज की बिक्री,iPhone 16 खरीदने के लिए लोगों में दिख रहा है क्रेज
Sharing Is Caring:

Apple लवर्स लंबे समय से iPhone 16 Series का इंतजार कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले कंपनी ने नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया था और आज यानी 20 सितंबर से इस लेटेस्ट एपल सीरीज की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू होगीगजपदल. आईफोन 16 सीरीज में कंपनी ने ग्राहकों के लिए चार नए मॉडल्स उतारे हैं, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max.एपल की इस लेटेस्ट सीरीज की बिक्री दिल्ली और मुंबई में स्थित कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर शुरू हो जाएगी।

1000393409

आईफोन 16 के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 128GB, 256GB और 512GB. इन तीनों ही वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये है।आईफोन 16 सीरीज का ये फोन सबसे महंगा है, इस फ्लैगशिप फीचर्स वाले मॉडल के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं. इस फोन के 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये, 512 जीबी वाले मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी वाले टॉप मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post