पटना के आसपास के बढ़ते जलस्तर का सीएम नीतीश ने आज लिया जायजा,कहा-पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें..

 पटना के आसपास के बढ़ते जलस्तर का सीएम नीतीश ने आज लिया जायजा,कहा-पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें..
Sharing Is Caring:

नीतीश कुमार ने आज सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जेपी गंगा पथ के दीघा घाट से कंगन घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पटना के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें. स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहें और आवश्यक कार्रवाई तुरंत कारवाई करें।मुख्यमंत्री गांधी सेतु हुए हुए हाजीपुर पहुंचे और हाजीपुर में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।

1000394070

बाढ़ राहत शिविर में उन्होंने वैशाली जिला के जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखें. स्थिति की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें।सीएम नीतीश ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. निचले इलाकों में जहां पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें. उन्होंने कहा कि अभियंतागण पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें. ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो. बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को एसओपी के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध करायी जाए. सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का होता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post