आज की वोटिंग से ही जम्मू-कश्मीर में तय हो जाएगी सत्ता?यह चुनाव बीजेपी के लिए है काफी अहम!

 आज की वोटिंग से ही जम्मू-कश्मीर में तय हो जाएगी सत्ता?यह चुनाव बीजेपी के लिए है काफी अहम!
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस फेज में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर 239 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इन 26 सीटों में से 11 सीटें जम्मू संभाग तो 15 सीटें कश्मीर क्षेत्र की है. ऐसे में पहले चरण में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के सियासी वजूद को बचाए रखना था तो दूसरा चरण बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के इम्तिहान का है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपनी सीटें ही नहीं बल्कि अपने सियासी गढ़ को भी बचाए रखने की चुनौती है तो बीजेपी को अपने पिछले प्रदर्शन को बचाए रखने का चैलेंज है?दूसरे चरण में जम्मू संभाग के तीन जिलों की 11 सीटों और कश्मीर रीजन के तीन जिलों की 15 सीटों सहित 26 विधानसभा क्षेत्रों का 25 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

1000395959

कश्मीर रीजन की 15 सीटें- कंगन, गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहब, चरार-ए-शरीफ और चदूरा सीट है. वहीं, जम्मू रीजन की 11 सीटें-गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सूरनकोट, पुंछ-हवेली और मेंढर है।जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण की 26 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और पीडीपी समेत नेशनल कांफ्रेंस की साख दांव पर लगी है. इसी चरण में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना और अल्ताफ बुखारी जैसे नेताओं की परीक्षा होनी है. जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी के सत्ता में आने की उम्मीदें जम्मू संभाग पर हैं तो नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की आस कश्मीर क्षेत्र से है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post