मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को 15-20 लाख रुपये का भरना पड़ेगा बॉन्ड,जानिए क्या है पूरी खबर?

 मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को 15-20 लाख रुपये का भरना पड़ेगा बॉन्ड,जानिए क्या है पूरी खबर?
Sharing Is Caring:

दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को अब 15 से 20 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। साथ ही, पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली के अस्पतालों में एक साल सेवा देना अनिवार्य होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार नियम अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव की ओर से जारी आदेश को एलजी ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत पहले से निर्धारित पारिश्रमिक के अनुसार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जेआरएस/एसआर के रिक्त पदों पर काम करने का पहला मौका स्वेच्छा से दिया जाएगा।

1000395945

संबंधित मेडिकल कॉलेज/संस्थान में प्रवेश के समय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 15 लाख और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों सहित) के लिए 20 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। यदि छात्र अनिवार्य सेवा अवधि पूरा नहीं करते तो उनसे यह रकम ली जाएगी। सेवा पूरी करने पर स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को जूनियर रेजिडेंट के पद पर समायोजित किया जाएगा। पीजी उत्तीर्ण छात्रों को सीनियर रेजिडेंट के पद पर समायोजित किया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post