चचेरी बहन सुप्रिया ने अजित पवार पर लगाई गंभीर आरोप-उन्होंने पार्टी तोड़ डाली

 चचेरी बहन सुप्रिया ने अजित पवार पर लगाई गंभीर आरोप-उन्होंने पार्टी तोड़ डाली
Sharing Is Caring:

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा कि एनसीपी अजित पवार की थी लेकिन उन्होंने हमारे जीवन में खलल डालने का फैसला किया. अगर वो चाहते तो पार्टी की कमान मांग सकते थे लेकिन उन्होंने बगावत करने का फैसला किया. पार्टी तोड़ डाली.बारामती से एनसीपी सांसद सुप्रिया ने कहा कि मैंने कभी भी एनसीपी की लीडरशीफ नहीं मांगी. वह (अजित) चाहते तो पार्टी की कमान अपने पास रख सकते थे. नहीं तो मांग लेते. पार्टी तोड़ने की क्या जरूरत थी. मैं इस पर अजित पवार या उनके खेमे के किसी के साथ खुली बहस के लिए तैयार हूं. पार्टी में उत्तराधिकार को लेकर कोई झगड़ा नहीं है लेकिन अजित पवार जिस तरह से गए वह गलत था.पिछले साल जुलाई में अजित पवार ने पार्टी में फूट डालकर कई विधायकों के साथ बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना के साथ गठबंधन में शामिल हो गए थे. इसके बाद गठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम बने. एनसीपी में बगावत की वजह से पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर भी लड़ाई हुई. असली एनसीपी किसकी, इसको लेकर चाचा और भतीजे में जंग छिड़ गई. हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने विधायकों को समर्थन के आधार पर अजित गुट को असली एनसीपी घोषित कर दिया जबकि शरद गुट वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) का नाम दिया.वहीं, इसी कार्यक्रम में जब अजित पवार से ये पूछा गया कि पवार परिवार एक साथ आएगा? इस सवाल के जवाब में अजित ने कहा कि आगे किसने देखा है? हम भाग्य बताने वाले नहीं हैं. हम कामकाजी लोग हैं. हम काम करना चाहते हैं. हम महाराष्ट्र को आगे लाना चाहते हैं. वहीं, सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो हुआ सो हुआ. हम इससे काफी आगे निकल चुके हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post