बिहार के कई जिलों में आज खूब होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी की ऑरेंज अलर्ट

 बिहार के कई जिलों में आज खूब होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी की ऑरेंज अलर्ट
Sharing Is Caring:

बिहार बारिश का सिलसिला जारी है.आज मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इन 19 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें कि पिछले दो दिनों से बिहार में चक्रवात का असर दिख रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में मूसलाधार बारिश होगी. शुक्रवार को इन जिलों में सुबह से ही बारिश की संभावना है।

1000396652

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शुक्रवार तक राज्य में बारिश की प्रबल संभावना दिख रही है लेकिन 28 से 29 तारीख तक मौसम में एक फिर बदलाव देखने को मिलेगा. 28 को हल्की बारिश हो सकती है लेकिन 29 को इसमें कमी देखने को मिलेगी. पूर्व में जारी पूर्वानानुमान के अनुसार सिर्फ पश्चिमी चंपारण में बारिश होगी. वहीं 30 सितंबर को किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post