चिराग-पारस नहीं मिले तो खत्म हो जाएगी लोजपा,चाचा-भतीजा की लड़ाई पर बाहुबली सूरजभान सिंह ने तोड़ी चुप्पी

 चिराग-पारस नहीं मिले तो खत्म हो जाएगी लोजपा,चाचा-भतीजा की लड़ाई पर बाहुबली सूरजभान सिंह ने तोड़ी चुप्पी
Sharing Is Caring:

दिवंगत रामविलास पासवान की विरासत को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और सांसद चिराग पासवान के बीच लड़ाई पर बाहुबली सूरजभान सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।उससे पहले आपको बता दें कि चाचा भतीजा में लड़ाई बहुत दिनों से चलता आ रहा है।हालांकि इन दोनों की लड़ाई को खत्म करने के लिए बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी हस्तक्षेप किया था लेकिन मामला और बिगड़ता देख चाचा भतीजा को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया था।वही आज बिहार के बाहुबली सूरजभान ने दावा किया है कि अगर चिराग और पारस साथ नहीं आए तो रामविलास की बनाई हुई लोक जनशक्ति पार्टी खत्म हो जाएगी। Chirag paswan letterबता दें कि अभी लोजपा के दो धड़े हैं। इसमें एक लोजपा के मुखिया पशुपति पारस, तो दूसरे लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान हैं।वही आपको बतातें चले कि सूरजभान सिंह ने पशुपति पारस और चिराग पासवान को गिले-शिकवे दूर कर साथ आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें बहुत समझाया है। दोनों साथ नहीं आए तो दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी का अस्तित्व मिट जाएगा। आपकी झोपड़ी कैसे बचे इसके बारे में सोचना है। इसके लिए दोनों की जवाबदेही हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी वे रालोजपा और लोजपा रामविलास में से किसी भी पार्टी में नहीं हैं।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे है. chirag parasइससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम को लालू यादव से मुलाकात की थी.वही आपको मालूम होना चाहिए कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है.सीएम नीतीश कुमार जब से एनडीए गठबंधन से बगावत किया है उसके बाद से वे लगातार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से इस मुलाकात में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी. हालांकि, दिल्ली दौरे पर आने के बाद से बिहार के मुखिया नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं.इससे पहले आपको जानकारी देते चले कि नीतीश कुमार मंगलवार शाम को राजद सुप्रीम लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर पहुंचे. यहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की है.इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत के भी बारे में बातचीत किये है।दरअसल बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव से नीतीश कुमार की पहली मुलाकात हुई. इसके बाद बुधवार को नीतीश तेजस्वी यादव के घर पहुंचे. यहां उन्होंने तेजस्वी और उनकी पत्नी से मुलाकात की और उनकी बेटी को भी आशीर्वाद दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post