दिल्ली-NCR में तेज हवा और बूंदाबादी,भीषण गर्मी का अलर्ट,पारा होगा 40 डिग्री के पार
राजधानी दिल्ली, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बारिश के बाद अब भीषण गर्मी ने तपिश बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि आज दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबादी हो सकती है.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, एनसीआर भिवानी, चरखी के आस-पास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.इसके साथ ही आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया गया है. बता दें कि राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस साल अबतक का सबसे गर्म दिन रहा है।वही आपकों बतातें चले कि मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिमी भारत में लू चलेगी. वहीं दिल्ली में मौसम फिलहाल शुष्क ही रहेगा. साथ ही कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है. बता दें कि अनुमान के मुताबिक 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, वहीं 17 अप्रैल के बाद कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।