अपनी कुर्सी बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं गिरिराज सिंह,हिंदू सद्भाव यात्रा पर भड़के जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी

 अपनी कुर्सी बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं गिरिराज सिंह,हिंदू सद्भाव यात्रा पर भड़के जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं, लेकिन उनकी यात्रा का नाम हिंदू सद्भाव यात्रा है. अब इस नाम की यात्रा से पूरे बिहार में राजनीति बयान बाजी शुरू हो गई है. विपक्ष जहां गिरिराज सिंह पर हमला कर रहे हैं तो एनडीए में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने भी गिरिराज सिंह पर हमला किया है. जेडीयू के पूर्व सांसद व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने गिरिराज सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह की यात्रा कर रहे हैं वह तो बुजदिल व्यक्ति हैं।बलियावी ने कहा कि अब तक पूरे देश में कहि भी हिंदू मुसलमान की बात नहीं है. न मुसलमान डर रहे हैं हिंदू से और ना हिंदू डरते हैं, मुसलमान से अलबत्ता यह नेता लोग डरते हैं कि कहीं कुर्सी ना खिसक जाए. हिम्मत है साहस है तो बताओ कि कितनी हमने नौकरी दी, कितना हमने रोजगार दिया, कितना हमने सर्विस दिया, कितनी वैकेंसी दी. कितनी गरीबी मिटाई ।

1000410097

यह सब एजेंडा लाओ ना. उन्होंने कहा कि यह तो बुजदिल आदमी है जो धर्म के नाम पर यात्रा कर रहे हैं, इसलिए हमको इसमें ज्यादा कुछ कहना नहीं है।बलियावी ने कहा कि गिरिराज भाई के बयान को हमारे बहु संख्यक समाज के लोग भी नोटिस नहीं लेते हैं. उनको याद होना चाहिए कि अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को बांटने के लिए हिंदू चाय और मुसलमान चाय बताया था तो भारतीयों ने दोनों को मिलाकर के हिंदुस्तान चाय कर दिया था. यह बिहार है और बिहार में बापू की छाया के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं तो ये जितना भी कर लेंगे, लेकिन नीतीश कुमार सबको मिलकर एक ही केतली में अमन चाय, सद्भाव चाय, शांति चाय करते हैं. बापू के देश को धर्म और जात के नाम पर कोई बांट नहीं सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post