आज भी शेयर बाजार में रहने वाली है बड़ी हलचल,इन स्टॉक्स में देखने को मिलेगी तेजी

 आज भी शेयर बाजार में रहने वाली है बड़ी हलचल,इन स्टॉक्स में देखने को मिलेगी तेजी
Sharing Is Caring:

आज भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप निवेशक हैं तो कुछ शेयर पर नजर रख सकते हैं। खबरों के दम पर RIL, HDFC Life, PVR Inox समेत कई स्टॉक्स में आज हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि आज बाजार में कहां रहेगी तेजी और मंदी। आरआईएल का दूसरी तिमाही का लाभ 5% घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा। मुनाफा में कमी मुख्य रूप से तेल-से-रसायन (ओ2सी) कारोबार में कमजोरी के कारण हुआ। इसके चलते आज शेयर पर इसका असर देखने को मिल सकता है।कंपनी ने शुद्ध लाभ में 10% की वृद्धि दर्ज की है, जो 4,235 करोड़ रुपये है, जबकि परिचालन से राजस्व में साल-दर-साल 8% की वृद्धि हुई है।

1000410439

ब्रोकरेज कंपनी एंजेल ने सोमवार को Q2FY25 में 423 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी द्वारा दर्ज किए गए 304 करोड़ रुपये से 39% अधिक है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर को पालघर जिले के मुरबे में एक सभी मौसम और बहुउद्देशीय बंदरगाह के विकास के लिए महाराष्ट्र समुद्री बोर्ड से ठेका मिला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post