पहले चरण की 43 सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू,दो चरणों में झारखंड में होने वाले हैं चुनाव

 पहले चरण की 43 सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू,दो चरणों में झारखंड में होने वाले हैं चुनाव
Sharing Is Caring:

झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. आगामी चुनाव के पहले चरण के लिए 43 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू होंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और छुट्टियों को छोड़कर नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दाखिल किए जा सकेंगे. सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. झारखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने गुरुवार को धुर्वा स्थित चुनाव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं।

1000411876

अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 28 अक्टूबर है, जबकि पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरा चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 81 है. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिये गये हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post