महाराष्ट्र में बीजेपी से नाराज है शिंदे गुट!आज दिल्ली में होने वाली है बड़ी बैठक

 महाराष्ट्र में बीजेपी से नाराज है शिंदे गुट!आज दिल्ली में होने वाली है बड़ी बैठक
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन भी शुरू हो चुका है। सीट शेयरिंग के फाइनल फॉर्मूले को लेकर महायुति में अभी भी मंथन जारी है। महायुति में अभी भी 106 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। इसको लेकर दिल्ली में आज अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल होंगे। तीनों शीर्ष नेता बीजेपी आलाकमान से भी मुलाकात कर सकते हैं। उम्मीद है कि बची हुई जिन सीटों पर गतिरोध है, इस बैठक में उसपर अंतिम मुहर आज लग सकती है। महायुति की तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अभी तक 99 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।

1000414449

जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 और अजीत पवार की एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी उनमें से 152 से 155 सीटों पर, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 सीटों और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 52 से 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। चुनाव मैदान में उतरने से पहले सीएम एकनाथ शिंदे बुधवार को असम में कामाख्या देवी के दर्शन के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने पर शिंदे ने कहा कि उन्हें सौ फीसदी भरोसा है कि जीत महायुति की ही होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post