90 हजार करोड़ का निर्यात,मोबाइल डिवाइस को लेकर ग्लोबल लीडर बनने के करीब पहुंचा भारत- वैष्णव
भारत स्मार्टफोन के निर्यात मामले में लगातार तरक्की करता जा रहा है और अब स्थिति यह हो गई है कि अब देश एक लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन के निर्यात के बेहद करीब पहुंच गया है. स्मार्टफोन के निर्यात की दर भी करीब-करीब दोगुना हो गई है.ऐसे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल बुधवार को एक कार्यक्रम में स्मार्टफोन निर्यात के मामले में देश की प्रगति की जिक्र करते हुए कहा कि हमारे यहां से मोबाइल फोन का निर्यात 11.12 अरब डॉलर यानी करीब 9,01,52,70,00,000 रुपये तक पहुंच गया है.और बहुत जल्द भारत मोबाइल डिवाइस के मामले में नंबर स्थान हासिल कर लेगा।वही बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत आज की तारीख में मोबाइल उपकरण के क्षेत्र में दुनिया में वैश्विक नेता बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.इससे देश के लिए बहुत जरूरी और अहम माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा, भारत के स्मार्टफोन का निर्यात लगातार बढ़ते हुए दोगुने के स्तर तक पहुंच गया है और अब यह 11 अरब डॉलर से अधिक हो गया है. भारत अब कामयाबी के साथ दुनिया के मोबाइल उपकरण के क्षेत्र का अगुवा बनने और इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में बड़ी भूमिका निभाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की बड़ी कामयाबी है.इसके साथ ही आपकों बतातें चले कि भारत अब एप्पल फोन में भी आधा से ज्यादा का हिस्सेदारी करने लगा है और अब इसके बाद सैमसंग का नंबर है।