राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई आज,बीजेपी बोली-गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के आदी
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के नेता पुरनेश मोदी ने मोदी सरनेम केस में सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी की याचिका पर जवाब दिया है. वही बता दें कि पुरनेश मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी को अपराध करने की आदत है और पार्टी नेताओं के काफिले के साथ जिस तरह से वह अपनी अपील दायर करने पहुंचे थे, उसमें उनका अहंकार दिखता है.ऐसे में बीते दिनों देखा गया था कि राहुल गांधी को दो साल की सजा होने के बाद वह बेल करने गुजरात पहुंचे हुए थे। तब उनके साथ तीन कांग्रेस के सीएम भी उनके साथ पहुंचे हुए थे।ऐसे में गुजरात बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने कहा कि यह बचकाने अहंकार का बहुत गंदा प्रदर्शन और कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश थी.दरअसल मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की दो साल की सजा दी थी. वहीं इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी को 13 अप्रैल यानी आज तक के लिए जमानत दे दी गई थी. बता दें कि सत्र अदालत आज राहुल गांधी की अर्जी पर सुनवाई करने वाली है.वहीं बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने अपने हलफनामे में कहा कि राहुल गांधी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, राजनीतिक आलोचना और असहमति के नाम पर इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के आदी हैं. जो इस तरह के बयानों से या तो दूसरों को बदनाम कर सकते हैं या दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं.