तूफानी चक्रवात दाना का अब असर हुआ खत्म,आज से पूरे देश का मौसम रहेगा साफ
देश में चक्रवात ‘दाना’ का असर खत्म हो चुका है और अब पूरे देश का मौसम साफ है। इससे सबसे ज्यादा राहत ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को मिली है। इन्हीं दो राज्यों में चक्रवात के कारण जमकर बारिश हुई और तेज हवाओं ने भी नुकसान पहुंचाया। केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन यह येलो अलर्ट है और इससे कोई बड़ी परेशानी नहीं होने वाली। राजधानी दिल्ली में भी जहरीली हवा की परेशानी कम हुई है। पहले की तुलना में यहां की हवा का स्तर बेहतर हुआ है।चक्रवात दाना का असर खत्म होने के बाद बारिश रुकने से कई इलाकों से पानी कम हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिली है। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे तक कोलकाता में 24 घंटे के दौरान 152.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने शुक्रवार तड़के पूर्वी तट पर दस्तक दी जिससे मूसलाधार बारिश और तेज हवा चलने के कारण पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गए और ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे एवं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
तूफान ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में भीतरकणिका और भद्रक जिले के धामरा में बृहस्पतिवार देर रात करीब 12 बजकर पांच मिनट पर दस्तक देनी शुरू की और इस दौरान करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। तूफान का असर सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक रहा। मौसम विशेषज्ञों ने पहले कहा था कि हवा की दिशा में बदलाव और हवा की गति में वृद्धि ने वायु गुणवत्ता में सुधार में योगदान दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में भी इसी तरह की हवा स्थिति बरकरार रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आने वाले सप्ताह में किसी प्रकार की कोई बड़ी मौसमी गतिविधि की आशंका नहीं होने के कारण, स्थिति स्थिर रहने की संभावना है।