राजधानी पटना में धनतेरस के मौके पर टूटा रिकॉर्ड,950 करोड़ से 1000 करोड़ के बीच हुई आभूषणों की बिक्री
दीवाली उत्सव की धूम है. धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. पटना में रिकॉर्ड तोड़ सोने और चांदी की खरीदारी हुई है. वाहन खरीदने वालों की भी लंबी कतार लगी रही. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के अनुसार अकेले राजधानी पटना में 500 करोड़ के सोने चांदी की बिक्री हुई है. बिहार की बात कर ले तो बिहार में 950 करोड़ से 1000 करोड़ के बीच आभूषणों की बिक्री हुई है. धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की खास तौर पर इस साल ज्वेलरी की बिक्री में 25 से 30% का इजाफा हुआ है।ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. लक्ष्मी जी लोगों के घर को धन धान्य से भर देती है. धनतेरस के मौके पर वाहन खरीदने वालों की लंबी कतार थी. जिस किसी ने पहले से बुकिंग कर रखी थी उन्हें तो वाहन मिले लेकिन जो धनतेरस के दिन खरीदना चाहते थे उनके लिए वाहन की उपलब्धता नहीं थी।