ठंड ने दी दस्तक,कल से ठंडी की होने लगेगी एहसास

 ठंड ने दी दस्तक,कल से ठंडी की होने लगेगी एहसास
Sharing Is Caring:

अभी शुरुआत में ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही लेकिन मौसम में काफी बदलाव दिख रहा है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. रात और सुबह में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. सुबह में कोहरा छाए रहता है।मौसम विभाग के अनुसार बिहार में फिलहाल मौसम साफ रहेगा. ठंड का असर धीरे-धीरे दिखेगा. आईएमडी के मुताबिक 4 नवंबर से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. यानि छठ से पहले ही ठंड की शुरुआत हो जाएगी. 15 नवंबर के बाद राज्य में ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा।मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बिहार के जिलों का न्यूनतम तापमान 22 डिग्राी के आसपास रहा है. पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. 4 नवंबर से तापमान में गिरावट होगी।

1000418862

मौसम विभाग का शुक्रवार की रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 23.3 और अधिकतम 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा।पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में सबसे अधिक गर्म शहर की बात करें तो इसमें सीतामढ़ी का पुपरी है. यहां का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक ठंड का एहसास दिलाने वाला जिला रोहतास है. रोहतास के डेहरी में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर से बिहार का न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री रहने का अनुमान है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post