आज सेंसेक्स 820.97 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद,शेयर बाजार में हुई बड़ी गिरावट
शेयर बाजार निवेशकों के लिए अक्टूबर से शुरू हुआ बुरा दौर लगातार जारी है। मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर महाविनाश देखने को मिला। आज बीएसई सेंसेक्स 820.97 अंकों की गिरावट के साथ 78,675.18 अंकों पर बंद हुआ और इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 भी 257.85 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23,883.45 अंकों पर बंद हुआ।
बताते चलें कि बाजार आज ठीक-ठाक बढ़त के साथ हरे निशान में खुला था। लेकिन कारोबार के आखिरी कुछ घंटों में अचानक बिकवाली हावी हो गई और मार्केट क्रैश हो गया।
Comments