शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी में जल्द होने जा रहा है बदलाव,शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

 शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी में जल्द होने जा रहा है बदलाव,शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
Sharing Is Caring:

शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति विवादों में है. शिक्षक संगठन नई ट्रांसफर पोस्टिंग नियमावली का विरोध कर रहे हैं. कई बिंदुओं पर उनका विरोध है. ऐसे में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि जिन जिलों में एक अनुमंडल है, ऐसे जिलों के शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति में बदलाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार जल्द फैसला लेगी।नियमावली में स्पष्ट है कि शिक्षकों के गृह अनुमंडल में उनकी पोस्टिंग नहीं होगी. लेकिन प्रदेश में 8 जिले ऐसे हैं जहां सिर्फ एक ही अनुमंडल है. आठ जिले जिनमें जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, किशनगंज और शिवहर शामिल हैं. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया है कि जिस जिला में एक अनुमंडल है, वहां डिवीजन बांटा जाएगा और शिक्षकों की जिले में ही पोस्टिंग दी जाएगी।

1000425794

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि वो शिक्षकों से आह्वान करेंगे कि वह मन लगाकर बिहार के भविष्य को संवारे. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर आगे आने वाले समय में इस नियमावली में भी संशोधन होगा, क्योंकि समय के अनुरूप संशोधन होते रहते हैं. जो स्थिति होगी और जो आवश्यकता महसूस की जाएगी उसके अनुरूप संशोधन किया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post