पछुआ हवा ने बढ़ाई बिहार में ठंड और कनकनी,अगले तीन दिन में और गिरने वाला है पारा
बिहार का मौसम बदल रहा है. शनिवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है. तीन दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
17 नवंबर के लिए पश्चिम पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल और अररिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कनकनी के साथ साथ कोहरा भी छाए रहेगा. लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है।शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट हो रही है. अगले तीन दिनों में भी तापमान में गिरावट के साथ 10 डिग्री तक होने के आसार हैं. ऐसे में ठंड ज्यादा होने का अनुमान है।