महाराष्ट्र और झारखंड के इन बड़े नेताओं के भाग्य के फैसला पर टिकी है दोनों राज्यों की सियासत!

 महाराष्ट्र और झारखंड के इन बड़े नेताओं के भाग्य के फैसला पर टिकी है दोनों राज्यों की सियासत!
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. एमवीए को सत्ता में वापसी की उम्मीद है. वहीं, महायुति सत्ता को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़े मुकाबले में दोनों ही खेमों में कद्दावर नेता हैं जिनकी साख दांव पर लगी है।महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बुधवार को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान है. महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों के लिए मतदान है. महाराष्ट्र में दो प्रमुख गठबंधनों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति जो वर्तमान में सत्ता में है और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है।2019 के बाद से जब पिछली विधानसभा हुई थी तब से राज्य में दो बड़े विभाजन हुए हैं. इनमें अजीत पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को विभाजित किया है।

1000429184

इसलिए इस चुनाव में सेना बनाम सेना और पवार बनाम पवार के बीच चुनौती देखने को मिलेगा।महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार, सीएम एकनाथ शिंदे, शिव सेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार,आदित्य ठाकरे, मिलिंद देवरा, जीशान सिद्दीकी, वरुण सरदेसाई, सुरेश पाटिल और नवाब मलिकस शाइना एनसी, अमीन पटेल, नाना पटोले, अविनाश ब्रह्मणकर, चंद्रशेखर बावनकुले, सुरेश भोयर, सदा सरवणकर, अमित ठाकरे, संजय निरुपम, छगन भुजबल, मणिकराव शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, आशीष शेलार, अमित देशमुख, नितेश राणे शामिल है।झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज है. यहां एनडीए का मुकबला सत्तारुढ़ इंडिया गठबंधन से है. झारखंड में आज 38 विधासभा सीटों पर वोटिंग है. कद्दावर नेताओं के परिवार के सदस्य चुनावी अखाड़े में हैं. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और बीजेपी एवं विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी समेत 528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी रामगढ़ सीट से उम्मीदवार हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post