शेल्टर होम मामले में नीतीश सरकार की बढ़ी मुश्किलें!एक्शन में आई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

 शेल्टर होम मामले में नीतीश सरकार की बढ़ी मुश्किलें!एक्शन में आई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Sharing Is Caring:

पटना के पटेल नगर आसरा केंद्र में तीन बच्चियों की मौत का मामला अब तुल पकड़ रहा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. इस पूरी घटना का विस्तृत रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर देने का निर्देश जारी किया गया है।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. इस रिपोर्ट में पीड़ितों की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, प्रभावित व्यक्तियों या उनके परिवारों को मुआवजा प्रदान किया गया है या नहीं, वहीं भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिहार सरकार द्वारा क्या उपाय किया जा रहा है यह पूछा गया है।गौरतलब हो कि राजधानी पटना के पटेल नगर स्थित एक शेल्टर होम में रहने वाली तीन बच्चियों की फूड प्वाइजनिंग से मौत होने पर हड़कंप मच गया था।

1000430138

7 नवंबर को घटी घटना में कहा गया है कि इन बच्चियों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है. हालांकि मृतक बच्चियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आयी है।पटना के पटेल नगर स्थित आसरा गृह में 7 नवंबर को खाना खाने के बाद 13 बच्चियां बीमार हो गई थी. इनमें सें दो बच्चियों ने पहले ही दम तोड़ दिया था. वहीं दो दिन बाद 12 साल की एक और बच्ची की पीएमसीएच के शिशु इमरजेंसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post