चुनाव कराने के तरीकों में बदलाव की है जरूरत,EVM को लेकर बोले शरद पवार
एनसीपी एसपी गुट के प्रमुख महाराष्ट्र के सोलापुर में मौजूद मरकडवाड़ी गांव में एंटी-ईवीएम इवेंट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, पूरे देश में मरकडवाड़ी गांव की चर्चा हो रही है. चुनाव को लेकर लोगों के मन में शंका है क्योंकि चुनाव के नतीजे ही ऐसे आए हैं, जिसको लेकर लोगों के मन में शंका पैदा हुई है. कई देशों ने ईवीएम का त्याग किया है, अमेरिका जैसे देशों में भी बैलेट पेपर से वोटिंग होती है, चुनाव के तरीकों में बदलाव करने की जरूरत है।
महाराष्ट्र के मरकडवाड़ी में चुनाव के नतीजों से लोग संतुष्ट नहीं थे, इसी के चलते इस सीट पर लोगों ने बैलेट पेपर से मॉक चुनाव कराने का तय किया था और यहां पर फिर से वोटिंग होने वाली थी. गांव वालों के इस ऐलान के बाद से ही प्रशासन एक्शन में आ गया था और उन्होंने गांव वालों को ऐसा करने से रोका. इस सीट पर शरद पवार की पार्टी के उत्तमराव जानकर ने जीत हासिल की है, जिन्होंने अब इस्तीफा देने का ऐलान किया है।मरकडवाड़ी गांव सोलापुर में मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. शरद पवार की पार्टी से जीते हुए विधायक उत्तम जानकार ने मालशिरस विधानसभा से इस्तीफा देने की बात कही. उन्होंने इस्तीफा देने की बात कहते हुए कहा, विधायक पद मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. मेरे लिए ये लोकतंत्र महत्वपूर्ण है. मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा देता हूं।