ये सब स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने एक साल में दिया बंपर रिटर्न,1 लाख का बना दिया डेढ़ लाख से अधिक

 ये सब स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने एक साल में दिया बंपर रिटर्न,1 लाख का बना दिया डेढ़ लाख से अधिक
Sharing Is Caring:

म्यूचुअल फंड्स में मासिक निवेश के साथ-साथ एकमुश्त निवेश भी किया जा सकता है। लेकिन, मासिक निवेश यानी एसआईपी की तुलना में एकमुश्त निवेश काफी रिस्की हो सकता है। हालांकि, AMFI के आंकड़ों के मुताबिक ऐसी कई म्यूचुअल फंड्स स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने एकमुश्त निवेश में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। यहां हम आपको 5 ऐसे स्मॉल कैप फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 1 साल में 58.46 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है और 10 लाख रुपये के निवेश को 15.84 लाख रुपये बना दिया है।टाटा स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 41.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 14.18 लाख रुपये हो जाता।

1000439957

इंवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 46.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 14.66 लाख रुपये हो जाता।आईटीआई स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 47.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 14.73 लाख रुपये हो जाता।एलआईसी के स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 48.31 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 14.83 लाख रुपये हो जाता।बंधन स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 58.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 15.84 लाख रुपये हो जाता।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post