दिल्ली में फ्री बिजली पर लगा बड़ा झटका,46 लाख से ज्यादा परिवारों को नहीं मिलेगी सब्सिडी
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कल से दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी.वही बता दें कि एक समय दिल्ली में फ्री बिजली का लोग खूब मजा उठाए थे।लेकिन अब दिल्ली की जनता को बड़ा झटका लगा है।आप नेता और ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विजय सक्सेना पर फाइल रोके जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास है, लेकिन सब्सिडी की कैबिनेट निर्णय की फाइल LG ने रखी हुई है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल से मिलने के लिए 5 मिनट का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने इतनी अहम बात होने के बाद भी समय नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने 24 घंटे बाद का भी मिलने का टाइम नहीं दिया है.वही आपको बतातें चले कि दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने उपराज्यपाल से अपील करते हुए कहा है कि ईस समय आम जनता को बिजली की सब्सिडी मिलती रहे, यह सबसे ज्यादा आवश्यक है, लेकिन उपराज्यपाल मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं, उनसे मुलाकात ना होने के कारण राजधानी के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को कल से सब्सिडी नहीं मिलेगी.आतिशी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखते हुए कहा कि ‘मैंने कई बार एलजी ऑफिस में संपर्क कर उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा, लेकिन मुझे 5 मिनट का मिलने का समय भी नहीं दिया गया है. जबकि ये बहुत गंभीर मुद्दा है.