बीजेपी के जो सांसद सदन में मौजूद नहीं थे,उन्हें पार्टी भेजेगी नोटिस और पूछेगी आप क्यों नहीं आए थे दीजिए कारण?

 बीजेपी के जो सांसद सदन में मौजूद नहीं थे,उन्हें पार्टी भेजेगी नोटिस और पूछेगी आप क्यों नहीं आए थे दीजिए कारण?
Sharing Is Caring:

वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को लोकसभा में पेश करते वक्त भारतीय जनता पार्टी के जो सांसद सदन में मौजूद नहीं थे, उन्हें पार्टी नोटिस भेजेगी. यह फैसला पार्टी ने वोटिंग के दौरान पड़े वोटों को देखते हुए लिया है. बिल के पेश होने के दौरान सिर्फ 269 मत ही समर्थन में पड़े.बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी अब उन सांसदों को चिह्नित कर रही है, जो सदन में मौजूद नहीं थे. उन सांसदों को पार्टी नोटिस भेजकर पूछेगी कि आखिर आप क्यों मौजूद नहीं थे?लोकसभा में कुल 467 वोट डाले गए. इनमें बिल के समर्थन में 269 और विपक्ष में 198 मत मिले. पहली बार सदन में ई-वोटिंग के माध्यम से बिल के पेश होने पर मतदान कराया गया.

1000443141

हालांकि, इस व्यवस्था का कई सदस्यों ने विरोध भी किया.सदन के पेश होने के बाद इसे संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) के पास भेजा गया. अब इस बिल पर जेपीसी गठित की जाएगी और फिर उस पर बहस होगी.जेपीसी के प्रस्ताव के अनुसार ही कैबिनेट बिल पर फाइनल फैसला करेगी. इसके बाद इसे सदन में पेश किया जाएगा.बीजेपी ने जारी किया था 3 लाइन का व्हिपबिल के पेश होने से पहले सोमवार को बीजेपी ने 3 लाइन का व्हिप जारी किया था. इस व्हिप के मुताबिक सभी पार्टी के सांसदों को सदन में मौजूद रहना अनिवार्य है. इसी व्हिप की वजह से सांसदों की सदस्यता भी जाती है.राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद-356 का दुरुपयोग कर देश के चुनावी स्ट्रक्चर को ही खराब कर दिया है. कांग्रेस शासन में कुल 90 बार अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया गया.उन्होंने आगे कहा कि इसे ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है और हम ठीक करेंगे. एक देश एक चुनाव का बिल इसलिए लाया गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post