विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी स्कीम का किया ऐलान,अब सभी का इलाज फ्री में होगा

 विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी स्कीम का किया ऐलान,अब सभी का इलाज फ्री में होगा
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने आज यानी 18 दिसंबर को दिल्ली वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दोपहर एक बजे केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है, जो बुजुर्गों के हेल्थकेयर से जुड़ी है। केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा और ये केजरीवाल की गारंटी है।

1000443708

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा।चुनाव के बाद सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों को स्वस्थ का ख्याल रखने काम दिल्ली सरकार करेगी। इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में मतदान के दिन आम आदमी पार्टी का समर्थन करें। केजरीवाल ने ये भी कहा, “हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी, सभी का इलाज फ्री में होगा।”बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना” की घोषणा की थी। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने में दिल्ली सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post