भारतीय शेयर बाजार आज हुआ धड़ाम,गिरावट की वजह बना अमेरिका

 भारतीय शेयर बाजार आज हुआ धड़ाम,गिरावट की वजह बना अमेरिका
Sharing Is Caring:

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश US में शेयर बाजारों में तेज गिरावट आने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी बिखर गया. भारी गिरावट के साथ खुले. दरअसल, अमेरिका में बीती रात फेड रेट कट के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में और तेज गिरावट आई है. कल रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने 0.25 फीसदी रेट कट का ऐलान किया है, जो लगातार तीसरी बार कटौती है. इस कारण बाजार का मूड बिगड़ा है और ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय शेयर बाजार में इसका असर दिखाई दिया.गुरुवार को सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में ही भारी गिरावट दर्ज की गई है. जहां सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है वहीं निफ़्टी भी 321 अंक टूट गया. अमेरिकी फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है, फिर भी दुनिया भर में भारी बिकवाली के बीच घरेलू मार्केट भी ढह गए. अमेरिकी फेड ने अगले साल 2025 में सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए तो मार्केट क्रैश कर गया. इस वजह से सेंसेक्स टूटकर 79000 के करीब आ गया और निफ्टी भी 23900 के नीचे आ गया है और दोनों BSE NSE में गिरावट जारी है.

1000444084

FMCG को छोड़ सभी के इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट है जबकि एफएमसीजी का निफ्टी इंडेक्स भी लगभग फ्लैट ही है.बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.93 लाख करोड़ रुपये गिर गया यानी निवेशकों की दौलत 5.93 लाख करोड़ रुपये डूब गई है. फिलहाल सेंसेक्स 1001 अंकों की गिरावट के साथ 79,172 और निफ्टी 291 अंक की फिसलन के साथ 23,907 पर कारोबार कर रहा है. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1162 प्वाइंट्स और निफ्टी 328 अंक टूट गया था.एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,52,60,266.79 करोड़ रुपये था. गुरुवार को बाजार खुलते ही ये गिरकर यह 4,46,66,491.27 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 5,93,775.52 करोड़ रुपये घट गई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post