बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया है,बोले-मल्लिकार्जुन खरगे

 बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया है,बोले-मल्लिकार्जुन खरगे
Sharing Is Caring:

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, संसद परिसर में बीजेपी सांसद भी विपक्षी सांसदों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया जिसकी वजह से वह गिर गए और उन्हें चोट लग गई। सारंगी और मुकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। इसकी वजह से उनके घुटने में चोट लग गई है।

1000444181

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि उनके साथ और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई है। कांग्रेस ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर से शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं, धक्का-मुक्की कांड पर प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘जो भी हुआ, कैमरे के सामने हुआ..’। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सांसद डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर खड़े थे। बीजेपी के सांसद सदन के अंदर जाने से रोक रहे थे।केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारे दो सांसदों को गंभीर चोटें लगी हैं। 4-5 सांसदों ने आकर शिकायत दर्ज कराई है। मकर द्वार पर आज बीजेपी-एनडीए सांसदों ने पहली बार प्रदर्शन किया। इनको(विपक्ष) लगा ये उनकी जागीर है। वे भीड़ को चीरते हुए आए। विपक्ष के नेता को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post