संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू,अरविंद केजरीवाल ने दी जानकारी

 संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू,अरविंद केजरीवाल ने दी जानकारी
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महिला सम्मान निधि के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस स्कीम के तहत दिल्ली में माताओं और बहनों को 2100 रुपये मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संजीवनी योजना का भी रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होगा।केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए हम दो खुशखबरी ले कर आये थे। महिला सम्मान योजना के तहत माता बहनों के लिए हमने ये ऐलान किया था कि उन्हें 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। जब से हमने इस योजना का ऐलान किया है तब से लोग पूछ रहे हैं कि कब से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। तो हम आज यह बताना चाहते हैं कि कल से दिल्ली मे महिला सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। और रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, हम आपके घर आएंगे।

1000445422

वहीं केजरीवाल ने कहा कि कल से संजीवनी योजना का भी रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इन योजना के रेजिस्ट्रेशन के लिए वोटर आईडी का होना जरूरी है। अगर आपका वोट कट गया है तो हमें बताइयेगा। कल से मैं और मुख्यमंत्री आतिशी घर-घर जाकर इस रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। महिला सम्मान निधि से 30 से 40 लाख महिलाओं को सहायता मिलेगी वहीं संजीवनी योजना से 10 से 15 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।इससे पहले शनिवार को केजरीवाल ने शहर के दलित छात्रों की विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए आंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना के तहत दिल्ली का कोई भी दलित छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। अगर उन्हें ऐसे किसी विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है तो दिल्ली सरकार उनकी शिक्षा, यात्रा और आवास का पूरा खर्च वहन करेगी।’’ केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि छात्रवृत्ति कैसे और कब दी जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post