‘प्रगति यात्रा’ पर आज से निकलेंगे सीएम नीतीश,पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर से यात्रा की करेंगे शुरुआत
नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. सीएम के अचानक अस्वस्थ होने के कारण संशय की स्थिति भी बन गई थी लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार अब सीएम स्वस्थ हैं और आज से उनकी प्रगति यात्रा शुरू होगी. पहले वह पटना से हेलीकॉप्टर से पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर जाएंगे और फिर वहां से यात्रा शुरू करेंगे।प्रगति यात्रा की शुरूआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से हो रही है. 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. 26 दिसंबर को नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी. वहीं, 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने निश्चय यात्रा निकाली थी.
इसका उद्देश्य सात निश्चय के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करना था. 9 नवंबर 2016 से इस यात्रा का आगाज हुआ था. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी कहा था कि सीएम भीषण ठंड में हर साल यात्रा करते हैं और लोगों से फीडबैक लेते हैं. इस बार प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनसे फीडबैक लेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे।सबसे पहले 12 जुलाई 2005 से नीतीश कुमार ने न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. 9 जनवरी 2009 से विकास यात्रा की शुरुआत हुई थी. 17 जून 2009 से धन्यवाद यात्रा शुरू की गई थी. 25 दिसंबर 2009 से प्रवास यात्रा की शुरुआत हुई थी. 28 अप्रैल 2010 से नीतीश कुमार विश्वास यात्रा पर निकले थे. 9 नवंबर 2011 से नीतीश कुमार ने सेवा यात्रा की शुरुआत की थी. 19 सितंबर 2012 से अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई थी।