सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले छगन भुजबल,अजीत पवार को देने वाले हैं बड़ी झटका!
महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सागर बंगले पर पहुंचे. जहां दोनों के बीच मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह न मिलने के चलते छगन भुजबल नाराज चल रहे थे. अब सीएम फडणवीस से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या एनसीपी नेता बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं? उनका अगला कदम क्या होगा।छगन भुजबल ने इस मुलाकात के बारे में कहा कि आज मैंने और समीर भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की उन्होंने भी मीडिया के माध्यम से कई बातें सुनी और कहा कि हमें इस बात को मान्य करना होगा कि इस बार हमें चुनाव में मिली जीत में ओबीसी समुदाय का भी बड़ा हाथ है.
हम किसी भी प्रकार से होने से ओबीसी समुदाय का नुकसान नहीं होने देंगे… लेकिन फिलहाल जो चल रहा है, उसे लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे थोड़े दिन का समय दीजिए और उसके बाद हम फिर मिलते हैं अवश्य कोई मार्ग निकालेंगे. आनेवाले 10 से 12 दिनों में कोई मार्ग अवश्य निकालेंगे।इससे पहले छगन भुजबल ने पार्टी अध्यक्ष अजित पवार पर नये मंत्रिपरिषद में उन्हें शामिल नहीं किए जाने को लेकर परोक्ष रूप से हमला किया था और दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के पक्ष में थे।