महिलाओं को केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का दिया कार्ड,सीएम आतिशी भी रही मौजूद

 महिलाओं को केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का दिया कार्ड,सीएम आतिशी भी रही मौजूद
Sharing Is Caring:

दिल्ली में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नई दिल्ली के किदवई नगर में महिलाओं को महिला सम्मान योजना का कार्ड दिया. इसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस योजना के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन और कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. केजरीवाल ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए कुछ महिलाओं के घर जाकर उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन करवाया. इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी उनके साथ उपस्थित रहीं।इस योजना के अंतर्गत, महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये की सहायता दी जाएगी.

1000445794

अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की है कि यदि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतती है, तो इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा. यह कदम उन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं और अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं. वहीं, संजीवनी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले 60 साल से ऊपर के लोगों के इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।इस योजना की शुरुआत के बाद कई महिलाओं ने अपनी खुशियों का इजहार किया है. भावना शुक्ला, जिन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री के हाथों से रजिस्ट्रेशन करवाया, उसने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और यह योजना सफलतापूर्वक लागू होगी. इसी तरह, कुमुद ने भी इस योजना को सराहा और कहा कि यह निश्चित रूप से महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post