राहुल गांधी और सोनिया गांधी की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं-कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से मेरे जैसा सामान्य पृष्ठभूमि के लोग विधायक और सांसद बन सके. उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर दिया जो बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.हालांकि बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले. वहीं, शशि थरूर को 1072 वोट मिले जबकि 416 वोट रद्द हो गए. कुल 9385 नेताओं ने 17 अक्टूबर को वोट डाला था. अब खड़गे 26 अक्टूबर को अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे. 24 साल बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर को अध्यक्ष मिला है.वही आपकों बतातें चले कि कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद मल्लिकाजुर्न खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर करारा हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- मेरा मानना है कि देश को एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता है. हमें एकजुट होकर फासिस्ट और विनाशकारी ताकतों से लड़ना है, हमें देश के लोकतंत्र को खत्म करने वालों के खिलाफ लड़ना है.दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकाजुर्नने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, संविधान पर हमला बोला जा रहा है, हर संस्था को तहस-नहस किया जा रहा है. उन्होंने ओगे कहा कि दिल्ली की सत्ता पर बैठे हुक्मरान बातें तो बहुत करते हैं लेकिन काम कुछ नहीं करते. असलियत में उनके चरित्र को चार शब्दों में बताया जा सकता है – खोखला चना, बाजे घना.