बिहार सरकार ने कानून में किया संशोधन,बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ

 बिहार सरकार ने कानून में किया संशोधन,बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ
Sharing Is Caring:

डीएम जी कृष्णया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बिहार के बाहुबली नेता और शिवहर के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से जल्द रिहा हो सकते हैं।ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है कि बिहार सरकार के एक फैसले से उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।बिहार सरकार ने कानून में संसोधन किया है।ऐसे में बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन का रिहाई के रास्ते खुल गए हैं।दरअसल बता दें कि आनंद मोहन फिलहाल बेटे की शादी को लेकर 15 दिन पर बाहर हैं। उनके बेटे चेतन आनंद की सभा सगाई होने वाली है। पूर्व सांसद कटिहार जेल में गोपालगंज के तत्कालीन म हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। nitish kumar 4 1677749146आनंद मोहन 14 साल जेल की सजा पूरी कर चुके हैं। लेकिन, सरकारी सेवक की हत्या का दोषी होने के कारण उन्हें परिहार का लाभ नहीं मिल रहा है। नीतीश सरकार की कैबिनेट में परिहार कानून में संशोधन किया गया है। जिसका लाभ आनंद मोहन को मिलने की उम्मीद है।वही आपको जानकारी देते चले कि बिहार के एक और बाहुबली नेता आनंद मोहन की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। anand mohan 1नीतीश कुमार की सरकार द्वारा 10 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कानून में संशोधन किया है। बिहार जेल मैनुअल 200 नियम 481(1)(क) में सरकार द्वारा संशोधन किया गया है।वही आपकों मालूम हो कि बिहार सरकार के इस कानून में संशोधन को कैबिनेट से मंजूरी मिलने से आनंद मोहन को इसका लाभ मिलेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post