कोहरा और ठंड ने लोगों की बढ़ाई परेशानी,दिन में भी सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
प्रदेश के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे और गलन भरी ठंड की चपेट में हैं। फिलहाल कुछ दिन इससे राहत नहीं मिलने वाली। बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, गाजियाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बागपत व मुजफ्फरनगर जिलों में हल्की बारिश हुई। गलन भरी हवाओं और बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं।घने कोहरे से बृहस्पतिवार को अयोध्या में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। झांसी, मुरादाबाद, चित्रकूट, हरदोई में भी दृश्यता 100 मीटर से कर रही। लखनऊ प्रयागराज, आगरा में भी दृश्यता कम रही। कुछ इलाकों में दोपहर बाद गुनगुनी धूप तो हुई, लेकिन गलन भरी हवा से बेअसर रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने से फिलहाल कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन गलन भरी पछुआ हवा और घना कोहरा बना रहेगा।
इससे रात के पारा और लुढ़केगा। मौसम विभाग ने 20 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 43 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत।