अनंत सिंह पर हमले के बाद तेजस्वी ने किया बड़ा फैसला,अब ऐसे उम्मीदवारों को नहीं देंगे टिकट!
बीते दिनों आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी फैसलों के लिए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. लालू के बराबर फैसला लेने का अधिकार मिलने के साथ ही तेजस्वी यादव ने बड़ा निर्णय लेते हुए टिकट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है।आरजेडी ने कहा है कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में बहुत सोच समझकर टिकट बांटा जाएगा. 2025 के चुनाव में किसी भी अपराधी को उम्मीदवार नहीं बनायेंगे।बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में आरजेडी के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. लालू यादव ने एक तरह से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है.
इसके लिए पार्टी और खुद लालू यादव की स्वीकृति भी मिल गई है. अब तेजस्वी यादव पार्टी के लिए बड़े फैसले ले रहे हैं।तेजस्वी यादव ने यह फैसला मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हुए हमले के बाद लिया है. बुधवार को अनंत सिंह पर हमले की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार पर अपराधियों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया था. अनंत सिंह और आनंद मोहन का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव ने कहा था कि कुछ दिनों पहले सीएम ने अपने जो दो साथी हैं, उनको अपने कलम से बाहर निकालने का काम किया है।तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस तरह की घटना के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. इस घटना को लेकर उनको सामने आकर बयान देना चाहिए. पटना से सटे मोकामा में 200-200 राउंड गोलियां चलती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है? इसके बाद ही तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी पार्टी के लिए नए नियम बना डाले हैं, जिससे पार्टी के अंदर खलबली मच गई है।