अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला,पत्रकारों के लिए बनाई जाएगी SOP

 अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला,पत्रकारों के लिए बनाई जाएगी SOP
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है.केंद्र सरकार ने अभी बड़ा फैसला लेते हुए पत्रकार की सुरक्षा के लिए एसओपी तैयार करने का निर्णय लिया है।दरअसल कल रात पुलिस कस्टडी के बीच अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर हमला करने वाले तीनों युवक मीडियाकर्मी बनकर भीड़ में शामिल हुए थे.उसके बाद पत्रकार दोनों भाई से सवाल कर रहे थे।ऐसे में तीन अभियुक्त ने अपनी माइक फेंकते हुए बंदूक निकाल कर धड़ाधड़ गोलियां बरसाने शुरू कर दिया उसके बाद दोनों भाई की मौत मौके वारदात पर ही हो गई है।04b5d05eb33edd99670c2704e4dd9f641681588725300330 originalऐसे में अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय एसओपी तैयार करेगा. पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि, गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने वाला है. Prabhatkhabar 2023 03 28e70b52 b203 435a 9ed1 398895c12741 Amit Shah 1मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने दोनों भाइयों की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब पुलिसकर्मी उन्हें जांच के लिए यहां एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post