कर्नाटक चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका,पूर्व CM जगदीश शेट्टर ने दिया इस्तीफा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.वही बता दें कि अगले महीने से कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले है।लेकिन उससे पहले बीजेपी में बगावत का शीलसिला थामने का नाम नही ले रहा है।बता दें कि बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. इस्तीफा देने के बाद सब कुछ बता देंगे.केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम बसवराज बोम्मई ने उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मुझे बताया कि मेरे परिवार के सदस्य चुनाव लड़ सकते हैं और मुझे अन्य महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे, लेकिन मैंने मना कर दिया. बता दें कि इससे पहले खबर थी शेट्टर टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे थे.इसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि वह जल्द ही पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. इससे पहले उन्होंने शनिवार को एक बयान में कहा था कि अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो बीजेपी को 20 से 25 सीटों पर नुकसान होगा. दरअसल, शेट्टर से हुबली धरवाड़ सेंट्रल सेगमेंट सीट छोड़ने को कहा गया था. इसके बाद वो बीजेपी आलाकमान पर भड़क गए थे.दरअसल बता दें कि इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी का दामन छोड़ने के बाद वह कांग्रेस का हाथ थाम लिया. सावदी के साथ भी यही मसला था, जो शेट्टर के साथ है. सावदी को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा की. गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार कर्नाटक में 52 नए चेहरों को टिकट दिया है.