कब तक मरेगा बिहार,बताए नीतीश कुमार:जहरीली शराबकांड को लेकर बरसे सिन्हा
बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। छपरा में जहरीली शराब से 77 की मौत के बाद पूर्वी चंपारण के लोग इसके शिकार बने। मोतिहारी में मौत का तांडव जारी है। इस बीच विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पीड़ित परिवारों से मिलने मोतिहारी जा रहे हैं। इस बीच दो पुलिस पदाधिकारियों और चार चौकीदारों पर कार्रवाई की गई है। एसएपी ने सभी को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।वही आपकों बता दें कि बिहार में पिछले सात साल से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग इस कानून का उलंघन करते हुए शराब पीने से बाज नही आ रहे है।वही बिहार सरकार ने कई बार शराबबंदी कानून को लेकर प्रदेश भर में अभियान चलाया था इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कई बार प्रदेश की यात्रा कर लोगो को शराब के दुष्प्रभाव को बताया और समझाया था लेकिन उसके बावजूद लोग शराब पीने से बाज नही आ रहे है।दरअसल बता दें की मोतिहारी में शराब पीने से मरने वालों की संख्या 28 हो जाने की बात बताई गई है। शनिवार शाम के बाद 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रशासन के द्वारा 14 मौत ऑफिसियल डाटा दिया गया है। मोतिहारी कांड पर बीजेपी ने सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंहा मोतिहारी जा रहे हैं। ट्विटर हैंडल से वि ऐप पर पढ़ें ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि मरने वालों के परिवारों से मुलाकात करेंगे और असलियत का जायजा लेंगे। इससे पहले बीजेपी ने सरकार पर मौत का आंकड़ा छुपाने क आरोप लगाया था। पार्टी की ओर से मोतिहारी शराब कांड की न्यायिक जांच की मांग की गई है।