महाराष्ट्र में बंद नहीं होगी लाडकी बहिन योजना,उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की बड़ी ऐलान

 महाराष्ट्र में बंद नहीं होगी लाडकी बहिन योजना,उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की बड़ी ऐलान
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाडकी बहिन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लाडकी बहिन योजना बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी। महाराष्ट्र में महायुति सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत के एनडीए गठबंधन की बड़ी जीत का श्रेय लाडकी बहिन योजना को दिया जाता है। लाडकी बहिन योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है।महाराष्ट्र में भाजपा के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ठाणे में सोमवार की रात एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

1000473285

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘महायुति सरकार कभी भी लाडकी बहिन योजना को बंद नहीं होने देगी, प्रदेश में यह योजना बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी।’’फडणवीस कैबिनेट में आवास एवं शहरी विकास विभाग का प्रभार संभाल रहे शिंदे ने कहा, ‘‘आज हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है क्योंकि हमें लोगों की सेवा करने का एक और मौका मिला है और हम ये करते रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि रुकी हुई विकास परियोजनाएं अब समय से पूरी की जाएंगी। कुछ 25 वर्षों से भी अधिक समय से लंबित हैं। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई क्लस्टर विकास योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार की एक अनूठी पहल है जो किसी अन्य देश में नहीं है।शिंदे ने योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘‘क्लस्टर योजना सभी प्रकार के पुनर्वास एवं विकास के लिए अहम योजना है जो यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को वह लाभ मिले जिसके वे हकदार हैं।’’ विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए शिंदे ने कहा कि महायुति की सरकार केवल तस्वीरें नहीं दिखाती, बड़ी-बड़ी घोषणाएं नहीं करती, बल्कि कारगर कदम उठाती है और उसे पूरा करती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post