आम आदमी पार्टी ने एग्जिट पोल को नकारा,कहा-सरकार तो बनाएगी आप हीं

 आम आदमी पार्टी ने एग्जिट पोल को नकारा,कहा-सरकार तो बनाएगी आप हीं
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा कि एग्जिट पोल में सदा ही आप को कम सीटें दी गई थीं, लेकिन चुनाव परिणाम सामने आने पर उससे ज्यादा सीटें आईं. बता दें कि बुधवार को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान हुए. उसके बाद अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने के अनुमान लगाया गया है, जबकि आप को कम सीटें मिलती दिखाई गई हैं।एग्जिट पोल पर ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हमने दिल्ली के 3 चुनाव लड़े हैं और यह चौथा विधानसभा चुनाव है जो हम लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि साल 2013 और साल 2015 के एग्जिट पोल में भी दिखाया गया था कि हम पराजित होंगे और 2020 में एग्जिट पोल में दिखाया गया कि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी. उसी तरह अब इस साल 2025 में भी दिखाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी।

1000474001

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल ने हमेशा अरविंद केजरीवाल की पार्टी को कम करके आंका है, लेकिन वास्तविक नतीजों में पार्टी को इन अनुमानों से कई गुना अधिक लाभ हुआ है।गुप्ता ने कहा, “आप किसी भी एग्जिट पोल को देखें – चाहे 2013, 2015 या 2020 में – आप को हमेशा कम सीटें मिलती दिखाई गईं, लेकिन वास्तविक नतीजों में उसे अधिक सीटें मिलीं.” उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने आप को बड़ी संख्या में वोट दिया है और कहा कि पार्टी “ऐतिहासिक” जीत दर्ज करने जा रही है, जिसमें केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post