अमेरिका से निर्वासित किए गए नागरिकों पर बोले विदेश मंत्री एस.जयशंकर-अमेरिकी सरकार से कर रहे हैं बातचीत

 अमेरिका से निर्वासित किए गए नागरिकों पर बोले विदेश मंत्री एस.जयशंकर-अमेरिकी सरकार से कर रहे हैं बातचीत
Sharing Is Caring:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में डिपोर्टेशन के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को वापस भेजा गया। डिपोर्टेशन कोई पहली बार नहीं हुआ है। विदेश मंत्री ने अपने बयान में पुराने आंकड़े भी गिनाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से ही डिपोर्टेशन के तहत मिलिट्री प्लेन से लोगों को वापस भेजा जाता रहा है। उन्होंने कि भारतीयों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हुआ।

1000474086

भेजे गए लोगों को टॉयलेट ब्रेक दिया गया था।राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो। जयशंकर ने कहा कि यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post