PM का आज दिखा शायराना अंदाज,जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए
![PM का आज दिखा शायराना अंदाज,जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0055-750x465.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने सदन में एक के बाद एक कई शेर पढ़े।पीएम मोदी ने कहा कि, “तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर, दीया जलाया है…”पीएम मोदी ने प्रसिद्ध कवि गोपाल दास ‘नीरज’ की एक कविता की कुछ पंक्तियां भी पढ़ें-है बहुत अंधियार अब सूरज निकलना चाहिएजिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए।
![PM का आज दिखा शायराना अंदाज,जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए 1 1000474187](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/1000474187-1024x553.jpg)
पीएम मोदी ने गोपाल दास ‘नीरज’ की एक अन्य कविता की एक पंक्ति को पढ़ा-‘मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा’मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी एक कविता को पढ़ा -‘अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा’साथ ही पीएम मोदी ने कहा, “किशोर कुमार ने कांग्रेस के लिए गाना गाने से मना किया. इस एक गुनाह के लिए आकाशवाणी पर किशोर कुमार के सभी गानों को प्रतिबंधित कर दिया गया. आपातकाल में जॉर्ज फर्नांडिस समेत देश के अनेक महानुभावों को हथकड़ियां पहनाई गई थी, जंजीरों से बांधा गया था. संसद के सदस्य, देश के गणमान्य नेताओं को हथकड़ियों और जंजीरों से बांधा गया था.”