होम लोन और कार लोन हो सकते हैं सस्ते,RBI ने 5 साल बाद ब्याज दर में किया कटौती का ऐलान
![होम लोन और कार लोन हो सकते हैं सस्ते,RBI ने 5 साल बाद ब्याज दर में किया कटौती का ऐलान](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0023.jpg)
RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती की है. बता दें कि RBI ने 5 साल बाद कटौती का ऐलान किया है. जिसके बाद रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटकर 6.25% हो गया।RBI की मौद्रिक नीति समिति ( MPC) ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती कर इसे 6.25% कर दिया. इससे पहले, RBI ने लगातार 11 बैठकों में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्र की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति बैठक (Monetary Policy Meet) में यह फैसला लिया गया. ब्याज दरें घटने से होम लोन, कार लोन और बिजनेस लोन सस्ते हो जाएंगे।RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि मुद्रास्फीति घटी है और आगे भी गिरावट जारी रहने की उम्मीद है।
![होम लोन और कार लोन हो सकते हैं सस्ते,RBI ने 5 साल बाद ब्याज दर में किया कटौती का ऐलान 1 1000474466](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/1000474466.jpg)
RBI ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि महंगाई कम हो रही है और अगले साल और घटने की संभावना है. रूरल डिमांड (ग्रामीण मांग) बढ़ रही है, जिससे इकोनॉमी को सपोर्ट मिलेगा. अर्बन डिमांड (शहरी मांग) अभी थोड़ी सुस्त बनी हुई है, लेकिन सुधार की उम्मीद है।वहीं, RBI ने FY26 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान 6.6% से बढ़ाकर 6.7% कर दिया गया है।बैंक अब ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं, जिससे ईएमआई कम हो सकती है।कंपनियों को लोन सस्ता मिलेगा, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।कम ब्याज दर से लोग ज्यादा खर्च करेंगे, जिससे बाजार और कारोबार को फायदा होगा।