दिल्ली में एसीबी करेगी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच,केजरीवाल और संजय सिंह से होगी पूछताछ

 दिल्ली में एसीबी करेगी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच,केजरीवाल और संजय सिंह से होगी पूछताछ
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत की परेशानी बढ़ गई है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम अरविंद केजरीवाल, पार्टी सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंच रही है। जानकारी के अनुसार, ACB की टीम मुकेश अहलावत, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर जांच करने के लिए निकल गई है।एसीबी के मुताबिक उन्हें एलजी वीके सक्सेना की तरफ से जांच के लिए आदेश दिया गया है। हमारी टीम जा रही है। तीनों लोगों से जानकारी लेने के लिए कि जो आरोप है उसमें कितनी सच्चाई है। क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज़ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि एसीबी की टीम केजरीवाल और संजय सिंह से भी पूछताछ कर सकती है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लगाए गए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच करेगी।

1000474579

भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने आप नेताओं के दावों की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली एलजी के प्रमुख सचिव ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों पर एसीबी जांच कराने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। दिल्ली एलजी को बीजेपी की शिकायत के बाद एक जांच आदेश जारी किया गया है।बीजेपी ने शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं और बीजेपी की छवि खराब करने और मतदान के समापन के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के इरादे से लगाए गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post