दिल्ली जीत पर बोले पीएम मोदी-विकास और सुशासन की जीत हुई है

 दिल्ली जीत पर बोले पीएम मोदी-विकास और सुशासन की जीत हुई है
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत की सराहना की और दिल्ली वासियों का आभार जताया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विकास और सुशासन की जीत हुई है।पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरे सभी भाइयों और बहनों को मेरा वंदन और अभिवंदन. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का दिल से बहुत-बहुत आभार.”पीएम ने आगे कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है.

1000475254

इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।एक अन्य पोस्ट में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और कहा, “मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post